रजनीश शर्मा। हमीरपुर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय हमीरपुर द्वारा जिलाधीश कार्यालय हमीरपुर में सोमवार को सघन दस्त रोग एवं निमोनिया नियंत्रण पखवाड़ा के बेहतर कार्यान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के साथ एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा ने की। बैठक में बताया गया कि आंत्र कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत 29 नवंबर को 1 से 19 वर्ष के लगभग 1,35,759 सभी बच्चों को कृमि नाशक दवाई एल्बेंडाजोल देने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान एक से पांच वर्ष के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक भी दी जाएगी।
ये भी पढ़े: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में बढ़े बुखार, बीपी और मधुमेह के मरीज
बैठक में स्वास्थ्य विभाग, डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, महिला एवं बल विकास विभाग, पंचायती राज, प्रारंभिक एवं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर अन्य विभागों के सहयोग से 20 नवंबर से चार दिसंबर तक दस्त रोग एवं निमोनिया नियंत्रण पखवाड़े को आयोजित कर रहा है। इसमें आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में उन सभी महिलाओं के साथ संपर्क करेंगी, जिनके बच्चे पांच वर्ष से कम आयु के हैं। पखवाड़े के दौरान पांच वर्ष से कम आयु के लगभग 34,527 बच्चों तक पहुंच बनाने का लक्ष्य रखा गया है।