बद्दी, हरिपुर व संडोली के बीच तैयार होंगे चार प्लेटफार्म
पोल खोल न्यूज़ | सोलन
चंडीगढ़ बद्दी रेललाइन में बद्दी, हरिपुर व संडोली के बीच चार प्लेटफार्म तैयार होंगे। इन प्लेटफार्मों पर छह लाइनें बिछेंगी। अभी तक इस प्रोजेक्ट का 40 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। बता दें कि शेष कार्य को सितंबर माह तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है। चंडीगढ़-बद्दी रेलवे लाइन का बद्दी क्षेत्र में 40 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। कार्य तेज गति से चल रहा है। सितंबर तक हिमाचल क्षेत्र में निर्माण कार्य पूरा करने का टारगेट रखा हुआ है। सरकार ने इस प्रोजेक्ट को स्पेशल रेलवे प्रोजेक्ट के तहत लिया है।
बद्दी से संडोली के बीच में एक गुड्स प्लेटफार्म, तीन पेसेंजर प्लेटफार्म बन रहे हैं। यहां पर पैसेंजर प्लेटफार्म पर सात लाइन बिछेंगी। जिसमें एक वाशिंग लाइन व छह लूप लाइन होगी। इसमें एक मुख्य लाइन होगी जिसे हमेशा खाली रखा जाएगा। यात्रियों को चढ़ाने व उतारने का कार्य लूप लाइनों पर होगा। बद्दी में 64 स्टाफ क्वार्टरों का निर्माण हो रहा है। एक दो मंजिल स्टेशन बिल्डिंग भी बन रही है। जिसमें टिकट काटने की व्यवस्था होगी। बद्दी-चंडीगढ़ रेलवे लाइन में हिमाचल का साढ़े तीन किमी लंबी लाइन बनेगी जिसके लिए रेलवे विभाग ने 34.6 हेक्टेयर जमीन को एक्वॉयर किया है।
ये भी पढ़ें:बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर लूटे महिलाओं से गहने
रेलवे लाइन में हिमाचल प्रदेश की 9 गांव की स्वराज माजरा लबाना, बद्दी शीतलपुर, चक जंगी, कल्याणपुर, बिलांवाली गुंजरा, लंडेवाल, हरिपुर संडोली, संडोली व केंदूवाला गांव के 300 लोगों की जमीन इस रेलवे लाइन में आ रही है। रेलवे लाइन के नीचे की जमीन के लिए रेलवे विभाग ने आने जाने के लिए चार अंडर पास बनाए है। इसके अलावा किसानों के खातो में बारिश का पानी जमा न हो इसके लिए बड़ी नाला बनाया गया है। जिसके पानी को सरसा खड्ड में छोड़ा जाएगा। साइट इंचार्ज संजीव ठाकुर ने बताया कि अभी तक रेलवे लाइन के लिए प्लेटफार्म, भवन व अन्य कार्य सुचारु रूप से चल रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो सितंबर माह में इसे पूरा करने का टारगेट रखा है।