नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षक निलंबित, विभाग ने की कार्यवाही
पोल खोल न्यूज़ | मंडी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र की जैंशला पंचायत के राजकीय प्राथमिक पाठशाला शोबली में अध्यापक के नशे की हालत में कक्षा में पहुंचने का मामला सामने आने के बाद विभाग ने कार्यवाही की है। विभाग ने शिक्षक को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्राथमिक शिक्षा कार्यकारी उपनिदेशक विजय गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशों में कहा गया है कि 24 अप्रैल को शिक्षक के कक्षा में नशे की हालत में पहुंचने का वीडियो वायरल हुआ था।
ये भी पढ़ें :बद्दी, हरिपुर व संडोली के बीच तैयार होंगे चार प्लेटफार्म
वहीं, इस दौरान वीडियो में ही अध्यापक खिम सिंह ने स्वयं शराब पीने की बात भी कबूल की है। वहीं, उसके गलत व्यवहार को देखते हुए उपनिदेशक ने नियमों के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए अध्यापक को निलंबित कर दिया है। ग्रामीणों ने इस अध्यापक का नशे में धुत होकर कक्षा में पहुंचने का वीडियो बनाया था। ग्रामीणों ने अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उधर, प्राथमिक शिक्षा कार्यकारी उपनिदेशक विजय गुप्ता ने शिक्षक के निलंबन की पुष्टि की है।