हमीरपुर / Pol Khol News
आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला अम्मण में मतदान केंद्र 41 अम्मण मे एसडीएम भोरंज ने विशेष अभियान के दौरान निरिक्षण किया। इसके साथ ही कानगो ट्विंकल, बीएलओ रीनू उपस्थित रहीं। इस निरिक्षण के दौरान मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाया गया। उन्होंने कहा कि जिनकी आयु 1-1-2024 को 18 वर्ष की हो जाएगी वे अपना वोटर कार्ड 27-10-23 से 9-12-2023 के विशेष अभियान के दौरान बनवा लें।