419 ग्राम भुक्की के साथ बड़सर थाना के तहत पुलिस ने गिरफ्तार किया घुमारवीं का मोमिन
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
जिला पुलिस हमीरपुर के थाना बड़सर के अधीन पुलिस टीम के द्वारा गश्त के दौरान एक व्यक्ति के कब्जा से 419 ग्राम पोस्त की भूसी (भुक्की बरामद की गई है। जिला पुलिस हमीरपुर की टीम द्वारा अब्दुल मोमिन निवासी गांव हिम्मर डा० खा० कोटलु तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर (हि०प्र०) को गिरफ्तार कर के एन०डी०पी० एस० अधिनियम की धारा के अधीन अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार की जा रही कार्यवाही से नशे के व्यापारियों की अब कमर टूटना शुरू हो चुकी है।