
शिमला में ट्रक के नीचे आया प्रवासी मजदूर, मौत
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में ट्रक के टायर के नीचे आने से एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। बता दें की ओहदेश साहनी (48) पुत्र हरिहर गांव डूमरी, तहसील भटहट, जिला गोरखपुर निवासी उत्तरप्रदेश का रहने वाला था। ओहदेश चार माह से ढली में मजदूरी करके आजीविका कमा रहा था। यहां पर बुआ के बेटे के साथ किराये के कमरे में रहता था। प्रारंभिक जांच के मुताबिक ओहदेश सड़क किनारे आवाजाही करते वक्त ट्रक की चपेट में आ गया। पुलिस अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर निरीक्षण किया है।
पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार सुबह 11 बजे ढली थाना क्षेत्र की है। ढली-आईएसबीटी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक भट्ठाकुफर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा पेश आया। बताया जा रहा है कि ढली- संजौली टनल के नजदीक ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति सड़क पर गिर गया। इस बीच व्यक्ति ट्रक के टायरों के नीचे आ गया। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित किया।
ये भी पढ़ें: आज का इतिहास : ड्यूक हेनरी द ग्यूसे की सेना ने पेरिस पर कब्जा किया
सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए है। इसके बाद ट्रक चालक कुलविंदर सिंह नालागढ़ (सोलन) निवासी को हिरासत में लिया है। वहीं, इसके अलावा ट्रक को भी कब्जे में लिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। प्रशासन ने भी हादसे में मृतक के परिजनों को 25 हजार की फौरी राहत प्रदान की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन नेगी ने बताया कि हादसे के कारणों की छानबीन जारी है।