
-
एनएच निर्माण कंपनी का बिना नंबर प्लेट का मिक्सचर झनिककर में गिरा, बिल्डिंग में आई दरारें, पुलिस में शिकायत दर्ज
-
शिकायतकर्ता पर बनाया जा रहा समझौते का दबाव, पहले भी हो चुके कई हादसे
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
हमीरपुर से मंडी नेशनल हाइवे का पाड़छू तक निर्माण कर रही सूर्य कंस्ट्रक्शन कंपनी की दिक्कतें और लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार 14 मई सायं निर्माण कंपनी का एक मिक्सचर झनिककर में पलट गया जिससे एक निजी बिल्डिंग में दरारें आ गई। इस वजह से डंगा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। भवन मालिक संजू झनिककर वाला दिल्ली में जॉब करते हैं।
नुकसान की सूचना उन्हें किरायेदार ने दी। इस पर पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दर्ज करवा दी गई है। सूर्य कनस्ट्रक्शन कम्पनी का मिक्सचर आया तथा मोड पर सड़क के दाहिने तरफ दुकान के साथ डंगे पर गिर गया है जिस कारण बिल्डिंग में दरारे आ गई है तथा डंगे का भी नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें: झनिककर में लोगों ने फिर आधा घंटा तक घेरे रखे एनएच 03 निर्माण कंपनी के अधिकारी
मौके पर मिक्चर आगे व पीछे कोई भी नंबर प्लेट न लगी थी। मौका पर इस गाड़ी के कागजात (ड्राइविंग लाईसेन्स, RC) नही दिए। शिकायतकर्ता के मुताबिक कंपनी इस नुकसान की वैल्यूएशन रिपोर्ट तैयार कर दे ताकि भविष्य में अगर मेरी बिल्डिंग का नुकसान होता है तो इस के जिम्मेबार सूर्य-कन्सट्रक्शन कम्पनी होगी।