
पूर्व छात्र संघर्ष मिलन समारोह में पहुंचे विधायक कै रणजीत सिंह, विधायक ने याद किया अपना स्कूली दौर
भविष्य का रास्ता बनाने बाला सिर्फ एक गुरु है कै रणजीत सिंह
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
पूर्व छात्र संघ मिलन समारोह पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर में पहुंचे विधायक कै रणजीत सिंह का विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा स्वागत किया गया। विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे ख़ुशी महसूस हो रही है जिनके पास मैं पढ़ा हूँ उन्ही के सामने आज विधायक बनकर आया हूँ और मुझे बोलने का मौका मिला। विधायक ने कहा कि आज सबसे जायदा जरूरत है तो बच्चे की लिखाई की। आजकल के बच्चो की लिखाई अच्छी नहीं है अध्यापको को इस बात पर ध्यान देना बहुत जरूरी है क्यूंकि उस बच्चे की पढ़ाई का कोई मतलब नहीं रहता जिसे लिखना नहीं आता।
बच्चे परीक्षाओं में लिख तो आते हैँ लेकिन लिखाई अच्छी ना होने के कारण बच्चे परीक्षाओं में रह जाते हैं विधायक ने एक और मुख्य मुद्दा संघ के समक्ष रखा विधायक ने कहा कि कक्षाओं में सफाई हो जाती है विद्यालय परिसर में सफाई हो जाती है लेकिन मुख्य जगह जो की वॉशरूम होते हैं वहां पर सफाई रह जाती है और ज्यादातर बीमारियों का उत्पादन उन्हें जगह से होता है जहां पर गंदगी होती है। इसलिए वॉशरूम की सफाई हर दिन होनी चाहिए और अगर नए बने तो उसके लिए जो बजट लगेगा वह मैं दूंगा और और प्रकार की भी हर तरह की सहायता जो विद्यालय को चाहिए होगी वह सहायता में पूर्व विद्यार्थी होने के नाते करूंगा।