
टौणी देवी की शिक्षिका मीरां देवी ने पाठशाला को दिए 51000 रूपए, शुरू होगी शिखर छात्रवृति
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
शिक्षक समाज के लिए अति महत्वपूर्ण योगदानकर्ता होते हैं तभी तो उन्हें समाज का आईना और देश का भविष्य गढ़ने वाला कहते हैं वे न केवल ज्ञान प्रदान करने के साथ आलोचनात्मक सोच कौशल को बढ़ावा देते हैं अपितु रोल मॉडल के रूप में काम करते हुए छात्रों और अभिभावकों को प्रेरित करते हैं, और बच्चों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसी ही भूमिका निभाते हुए राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में कार्यरत क्राफ्ट अध्यापिका श्रीमती मीरां देवी जोकि 30 जून को सेवानिवृत होने जा रही है, ने पाठशाला को 51000 रूपए की राशि दान करके एक नयी मिशाल पेश की है यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने बताया कि शिक्षिका की इच्छानुसार इस राशि से शिखर छात्रवृति की शुरुआत की जाएगी इस राशि की एफडी से मिलने वाले ब्याज से कक्षा छठी से दसवीं तक प्रथम स्थान पर रहने वाले बच्चों को नगद इनाम दिए जायेंगे।
उन्होंने उक्त शिक्षिका का इस बहुमूल्य योगदान के लिए धन्यबाद करते हुए उम्मीद जताई कि इससे बच्चों को अपना प्रदर्शन और बेहतर करने के लिए प्रेरणा मिलेगी वहीँ मीरा देवी का कहना था कि शिक्षा विभाग में उन्हें जीवन पर्यन्त लोगों का अपार स्नेह मिला है। जहां-जहां वह पदस्थ रहे उस विद्यालय के शिक्षक साथियों के साथ बच्चों एवं उनके अभिभावकों विशेष कर इस पाठशाला से मिले स्नेह को वह कभी भूल नहीं सकती हैं। ईश्वर ने यह जीवन दिया है उन्हीं की कृपा से स्वयं एवं परिवार के जीवन की अजीविका को चलाने के लिए शिक्षक की नौकरी मिली और ईश्वर ने जो कुछ दिया उससे पति संसार चंद एवं अन्य परिवार के सदस्यों की रजामंदी से प्रतिभावान बच्चों के लिए गए।
ये भी पढ़ें: नीलदा पीक के लिए 7 सदस्यीय पर्वतारोहित को अतिरिक्त उपायुक्त ने हरी झंडी देकर किया रवाना
इस निर्णय से उन्हें सुखद अनुभूति हो रही है इसके अलावा पाठशाला के अध्यापकों के सहयोग से चल रही पात्र छात्र विकास समिति जो गरीब बच्चों की फीस,किताबें ,कापियों स्वेटर्स इत्यादि से मदद करती है के लिए भी 11000 रूपए का अंश दान भी शिक्षिका ने दिया है इस मौके पर कमल देव,सुरिंदर, प्रोमिला,अनिता,रीता,कुसुम,कविता,लीना,सुनीता ,तनु,सुमन,मीरा, सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।