ब्रेकिंग : लुधियाना से 40 लाख रुपए चोरी कर भागे दो चोरों को पंजाब पुलिस ने हमीरपुर के मंझोट गांव से किया अरेस्ट, 30 लाख रुपए रिकवर किए
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
पंजाब पुलिस ने हमीरपुर जिला के मंझोट गांव में दबिश देकर उत्तर प्रदेश के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही को जिला पुलिस को अवगत करवा कर अमल में लाया गया।
आरोपियों से चोरी के तीस लाख रुपए भी बरामद हुए हैं । लुधियाना की कंपनी से ये लोग 40 लाख रुपए चोरी कर हमीरपुर जिला के मंझोट गांव में शरण लिए हुए थे। पुलिस के अनुसार तीसरा आरोपी अभी फरार है तथा चोरी के 10 लाख अभी भी रिकवर होना बाकी है।
आपको बता दें कि पंजाब पुलिस ने जिला मुख्यालय के साथ लगते मझोट गांव से 40 लाख की चोरी के दो आरोपियों सत्यम और सुमित को गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपी लुधियाना क्षेत्र से एक कंपनी में 40 लाख की चोरी करके भागने के बाद यहां पहुंच गए थे। आरोपी सत्यम अपने ससुर जयपाल जो यहां किराए के मकान में रहता है उसके मकान में छुपा हुआ था। अभी एक आरोपी प्रवीण कुमार लापता है इसकी सूचना नहीं मिल पाई है।
पंजाब पुलिस के एएसआई जीवन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंझोट गांव में पहुंचकर जयपाल के किराए के मकान में दबिश थी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 30 लाख की राशि भी बरामद की गई है। जो अभी प्रवीण कुमार फरार है उसका पता नहीं चल पाया है वह कहां छुपा हुआ है लेकिन पंजाब पुलिस अब इन्हें गिरफ्तार करने के बाद उस तक भी पहुंच सकती है।
पंचायत प्रधान प्रीतमचंद का कहना है कि पंजाब पुलिस ने उन्हें सूचित किया था यह दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं और उत्तर प्रदेश के ही अपने ससुर जयपाल के मकान जो किराए का है उसमें छुपे हुए थे। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके पंजाब ले गई है।
हमीरपुर जिला के एएसपी राजेश कुमार का कहना है कि पंजाब पुलिस की ओर से सूचना मिली थी कि वह यहां किसी चोरी के सिलसिले में जांच करने के लिए पहुंचे हुए हैं। 40 लाख की चोरी के दो आरोपियों को उन्होंने गिरफ्तार किया है और अपने साथ ले गए हैं।