मानसून की पहली बारिश ने खोली विभाग की पोल, ऊहल कक्कड़ रोड में पड़े गढ्ढे बने तालाब
संजय कुमार। हमीरपुर
ऊहल कक्कड़ रोड की हालत दयनीय बनी हुई है। सड़कों में पड़े गड्ढे और गड्ढों में पानी वाहन चालकों के लिए मुसीबत बना हुआ है। बीते दिनों में विभाग ने गड्ढे मिट्टी से भरे थे जो की मानसून की पहली बारिश में तालाब बन गए। जिसके चलते दो पहिया वाहन चालकों तथा राहगीरों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है।
वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि नालियों की व्यवस्था न होने के कारण सड़कें तालाब बनी हुई है। सड़कों पर खड़े पानी में गड्ढे दिखाई नहीं देते जिससे हादसे होने का दर बना रहता है। लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी आए दिन इन्हीं सड़कों से गुजरते हैं लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
उधर वाहन चालकों का कहना है कि सड़क में पड़े गड्ढों की वजह से वाहनों का भारी नुकसान हो रहा है। बारिश के दिनों में बड़े गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालाकों को वो गड्ढे दिखाई नहीं देते और दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। नालियों की व्यवस्था सही न होने की वजह से सड़कों पर तालाब बने हुए हैं। लोगों की मांग है कि सड़कों में पड़े गड्ढों को जल्द भरा जाए ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो।
वही एसडीओ देवराज ने कहा कि जल्द ही सड़क में पड़े गड्ढों की मरम्मत करवा दी जाएगी। गढ्ढों को भरने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।