
नादौन (हमीरपुर)। Diksha Thakur
बाल विकास परियोजना नादौन के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों मेें कार्यकर्ता और सहायिका के नौ खाली पदों के लिए पात्र एवं इच्छुक महिलाओं से 30 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र जलाड़ी भढियारां, ग्वालपत्थर-एक और कारगू जागीर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाएगा। इनके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र हरमंदिर, लेड बनोह, बैहरड़, गाहली, बुधवीं और डोडवीं में आंगनबाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की निवासी 18 से 35 वर्ष तक की महिलाएं इन पदों के लिए पात्र होंगी।
आवेदक का परिवार संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के परिवार सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज परिवारों की सूची में शामिल हो तथा परिवार में उसका नाम भी दर्ज हो। अभ्यर्थी के परिवार की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक न हो तथा आय प्रमाण पत्र तहसीलदार या नायब तहसीलदार अथवा कार्यकारी दंडाधिकारी की ओर से जारी किया गया हो। यदि कार्यरत आंगनबाड़ी सहायिका कार्यकर्ता के पद के लिए आवेदन करती है तो उसके परिवार की वार्षिक आय की गणना में उसे आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में मिलने वाले मानदेय की गणना से छूट मिलेगी। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन सादे कागज पर अपने पूर्ण विवरण के साथ और आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित छाया प्रतियों सहित 30 नवंबर शाम पांच बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नादौन में जमा करवा सकती हैं। निर्धारित अवधि में प्राप्त आवेदनों एवं दस्तावेजों का सत्यापन, चयन प्रक्रिया एवं साक्षात्कार 11 दिसंबर सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय नादौन में होगा। इस दिन अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रतियों सहित व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहना होगा। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अलग से पत्र नहीं भेजे जाएंगे।