ताल (हमीरपुर)। Diksha Thakur
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरठयान में मंगलवार को प्रधानाचार्य करण सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस मौके पर खंड टौणीदेवी से स्वास्थ्य शिक्षक कमल मनकोटिया, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से डॉ. रमाकांत, डॉ. नीतिका तथा पूनम और स्वास्थ्य कार्यकर्ता रुचि शर्मा और नेहा मौजूद रहे। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बच्चों का वजन, लंबाई और खून की जांच की गई। खून की जांच में तीन किशोरियों का 8 ग्राम से कम तथा 2 का 10 ग्राम से कम, बाकी सभी का 10 ग्राम से ऊपर पाया गया।
इस दौरान 110 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जांच में सात बच्चों को जिला अस्पताल रेफर भी किया गया। कार्यक्रम में खंड स्वास्थ्य शिक्षक कमल मनकोटिया ने उपस्थित सभी बच्चों के मुंह की जांच की और सफाई एवं शारीरिक स्वच्छता तथा संतुलित आहार संबंधी आदतों एवं किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक और मानसिक बदलाव की संपूर्ण जानकारी दी गई। भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई। इसमें सोनाली प्रथम, वैभवी द्वितीय, गीतांजलि तृतीय, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सोनाली शर्मा प्रथम, विवेक द्वितीय, कनिका तृतीय स्थान पर रहे। सभी उपस्थित विजेताओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से इनाम भी वितरित किए गए। इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।