
नादौन (हमीरपुर)। Rajneesh Sharma
पुलिस थाना नादौन के तहत मंगलवार सुबह जलाड़ी और भूंपल पंचायत की सीमा के बीच दुर्गम क्षेत्र में स्थित नाले में एक प्रवासी युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। जब सुबह गांव की कुछ औरतें घास काटने के लिए नाले के पास गईं तो उन्होंने संदिग्ध हालात में यह शव देखा। शव को देखकर उन्होंने तुरंत पंचायत प्रधान को फोन किया।
भूंपल पंचायत के प्रधान हरीश कुमार ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को गहरे नाले से कड़ी मशक्कत के बाद निकालकर अपने कब्जे में ले लिया। नाला काफी गहरा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। संदिग्ध हालात में मिले शव को लेकर पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि शव को कब्जे में ले लिया गया है तथा शिनाख्त करने का कार्य किया जा रहा है।