बिना नाम लिए अनुराग ने कांग्रेस से पूछा सवाल , तो बौखला गए कांग्रेसी : देशराज शर्मा
जिला भाजपा अध्यक्ष हमीरपुर ने कांग्रेस पर कसा तंज
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर के अध्यक्ष देशराज शर्मा ने गुरुवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कांग्रेस के छुटभैया नेताओं को नसीहत दी है कि पहले अपना इतिहास पढ़ लिया करें, तभी मीडिया के सामने आएं। देशराज शर्मा ने कहा कि जो कांग्रेस इस देश में हिंदुओं के लिए बार बार जातीय जनगणना की बात कर रही है, वह कांग्रेस शुरू से ही धर्म व जाति की राजनीति करती आई है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कांग्रेस के पेट में क्यों दर्द उठ रही है जब अनुराग ठाकुर ने बिना नाम लिए यह कहा कि जो लोग जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं, वह पहले अपनी जाति बताएं। वह लोग चोर की दाढ़ी में तिनका जैसी बात को चरितार्थ कर रहे हैं, नाम भी नहीं लिया और वह बौखला उठे।
देशराज शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के कुछ कागजी नेताओं ने जो आज भाजपा के केंद्रीय नेताओं के ऊपर सवाल खड़ा कर रहे हैं, उसमें उनकी बौखलाहट स्पष्ट नजर आ रही है। हिमाचल प्रदेश से भी चारों लोकसभा की सीटें हारे हैं एवं केंद्र में तीसरी बार भी भाजपा की सरकार को सत्तासीन होने से नहीं रोक पाए। इस कारण भी अपने सपने अधूरे रह जाने का मलाल साफ नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि संसद में पक्ष विपक्ष में सवाल जवाब होना एक आम बात है, लेकिन कांग्रेस नेता जिस प्रकार मीडिया के माध्यम से अंट शंट बयानबाजी कर रहे हैं, वह निंदनीय है।
जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी उपलब्धियों के बलबूते पर लगातार तीसरी बार मोदी जी को देश की बागडोर सौंपी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जाति धर्म की राजनीति की है और जनता को बरगलाने का काम करते आए हैं, लेकिन उन्हें ज्ञात होना चाहिए कि अब समय बदल गया है और जनता जागरूक हो गई है जोकि कांग्रेस की ओच्छी बातों में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जिम्मेदार सरकार रही है एवं पिछले एक दशक में जो विकास हुआ है, उससे हर वर्ग को लाभ पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नवरत्नों में शुमार रहे हैं और मोदी सरकार में अपनी भूमिका बाखूबी निभा रहे हैं। जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर पर बयानबाजी कर तो जरूर रहे हैं लेकिन उन्हें कोई विशेष लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि जनता सब जानती है और बरगलाने की इन साजिशों में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष में रहते हुए अपनी भूमिका पर ध्यान केंद्रित करे, क्योंकि ओच्छी बातों और मनगढ़ंत आरोपों से इन्हें लाभ नहीं मिलेगा।