
घोषणाएं बड़ी बड़ी लेकिन जहां जमीन भी उपलब्ध , वहीं आजतक रिपेयर न हुआ बारी गांव का टूटा हुआ रास्ता, लोग निराश
8 जुलाई को विधायक , डीसी, एसडीएम, एनएच निर्माण के अधिकारी एक साथ जनता की सुध लेने फील्ड में उतरे थे
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
कई बार राजनीतिज्ञों द्वारा ऐसी बड़ी बड़ी घोषणाएं कर दी जाती है जो हास्यास्पद लगती हैं। 8 जुलाई को 3 साल में पहली बार विधायक , डीसी, एसडीएम, एनएच निर्माण के अधिकारी एक साथ जनता की सुध लेने फील्ड में उतरे थे । उस दौरान बड़े बड़े दावे किए गए कि व्यवस्थाएं सुधार जायेगी लेकिन वहीं ढाक के तीन पात नजर आ रहे हैं। ऐसी ही कड़ी में एनएच 03 निर्माण के दौरान बमसन विकास खंड की बारी पंचायत के बारी गांव का रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया।
करीब तीन सौ लोगों का इसी रास्ते से रोजाना आना जाना है। मंदिर, स्कूल, अस्पताल, सस्ते राशन का डिपो और बस स्टॉप तक जाने के लिए गांव का यही रास्ता है। यहां रास्ते के लिए जमीन भी उपलब्ध है लेकिन फिर भी टूटा हुआ रास्ता आज तक नहीं बना । लोग पूछ रहे हैं कि जहां जमीन उपलब्ध है वहां विकास कार्य क्यों नहीं हो रहा तथा बड़ी बड़ी घोषणाएं करने से पहले गांव के रास्तों की तो खैर ली जाए।
आपको बता दें कि 8 जुलाई को डीसी ,एसडीएम और विधायक की मौजूदगी में बीडीओ बमसन को बारी गांव के क्षतिग्रस्त रास्ते को तुरंत ठीक करने के लिए कार्यवाही के आदेश दिए गए थे। उस दौरान सारा का सारा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद था। इसके बावजूद बरसात में ग्रामीण टूटे फूटे रास्ते से आ जा रहे हैं।