
-
छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को शिक्षा विभाग ने किया सस्पैंड
-
23 को उपनिदेशक ने स्कूल मुखियों की बुलाई बैठक
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
प्रदेश के सबसे शिक्षित जिला हमीरपुर के एक सरकारी स्कूल में छात्रा से कथित छेड़छाड़ मामले में आरोपी शिक्षक को शिक्षा विभाग ने सस्पैंड कर दिया है। शिक्षा उच्च निदेशालय शिमला से इस बाबत आदेश जारी हुए हैं तथा आरोपी शिक्षक का मुख्यालय उपनिदेशक कार्यालय उच्च शिक्षा चंबा निर्धारित किया है।
उपनिदेशक उच्च शिक्षा हमीरपुर अनिल कौशल ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि 16 अगस्त को जिला के नाल्टी गालोड़ क्षेत्र के एक सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में यह मामला सामने आया था, जिस पर छात्रा ने अपने साथ हुई कथित आपबीती अपने परिजनों को बताई जिसके बाद इसकी जानकारी परिजनों ने स्कूल की स्कूल प्रबंधन समिति को दी तथा मामला तूल पकड़ गया। गुस्साये ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक की पिटाई कर दी। इसके बाद महिला पुलिस थाना में धारा 354 के मामला दर्ज हुआ था तथा उपनिदेशक उच्च शिक्षा हमीरपुर ने भी इस मामले में जांच कर अगली कार्रवाई के लिए रिपोर्ट शिमला निदेशालय भेज दी थी।
ये भी पढ़ें :सरकारी स्कूल के अध्यापक पर छात्रा से अश्लील हरकतें करने का आरोप, मामला दर्ज
जिला में इस तरह का यह अब तक तीसरा या चौथा मामला है, जिस पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा हमीरपुर ने कड़ा संज्ञान लिया है तथा 23 अगस्त को जिला के सभी सरकारी स्कूलों के मुखियाओं के साथ बैठक रखी है, जिसमें कड़े दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। वहीं एस.पी. हमीरपुर को भी स्कूलों में शिक्षकों के इस तरह के मामलों के लिए पुलिस की 4 सदस्यीय टीम का गठन करने का आग्रह किया है, ताकि इस तरह या शिक्षकों के अन्य अनुशासनहीनता के मामलों पर टीम के साथ जाकर तत्काल कार्रवाई की जा सके।
इस बारे में अनिल कौशल, उपनिदेशक उच्च शिक्षा हमीरपुर ने बताया कि मामले में जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी थी तथा आरोपी शिक्षक को सस्पैंड कर दिया गया है। साथ ही शिक्षक का मुख्यालय उपनिदेशक उच्च शिक्षा कार्यालय चंबा तय किया गया है। ऐसी घटनाएं होना बेहद शर्मनाक है। 23 अगस्त को स्कूल मुखियाओं की बैठक बुलाई गई है। गुरू-शिष्य के रिश्ते को शिक्षक समझे तथा मर्यादा में रहें।