सरकारी स्कूल के अध्यापक पर छात्रा से अश्लील हरकतें करने का आरोप, मामला दर्ज
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
हमीरपुर जिला के गलोड़ नाल्टी क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के अध्यापक ने अपने ही स्कूल की छात्रा से अश्लील हरकते कर दी। इस पर पुलिस में शिकायत के बाद एफ आई आर दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार महिला थाना हमीरपुर के अंतर्गत 16 वर्षीय एक छात्रा ने अपनी मां के साथ आकर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अकाउंट अध्यापक के विरुद्ध अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ करने की शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित छात्रा अनुसूचित जाति से संबंध रखती है। पुलिस ने एफ आई आर संख्या 16/2024 भारतीय न्याय सहिंता 75, 12 पोक्सो एक्ट व सेक्शन 3(1) एस सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।