
-
पटनौण स्कूल की मरम्मत को होगा बजट का प्रावधान : कैप्टन रणजीत सिंह
-
बनाल गांव में बिजली की समस्या खत्म करने को लगवाया 63 के.वी. का ट्रांसफार्मर
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
सुजानपुर के लोकप्रिय विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने पटनौण और बनाल गांव की जनता की समस्याओं को सुना और तुरंत इन समस्याओं के हल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए । पिछले दिनों सुजानपुर विस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हाई स्कूल पटनौण के कमरों की छत का प्लास्टर छात्रों पर गिर गया था। जिसके चलते स्कूल में पढ़ने वाले छात्र और अभिभावक चिंतित थे।
ये भी पढ़ें :छात्रों के लिए आजीवन शैक्षणिक पासपोर्ट है एपीएएआर आईडी : रजनीश रांगड़ा
जब मामला स्थानीय विधायक कैप्टन रणजीत सिंह के ध्यान में आया तो विधायक पटनोंण स्कूल का जायजा लेने पहुंच गए। कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा कि पटनौण स्कूल बहुत पुराना है तथा कमरों की मरम्मत करवाई जाएगी। वहीं विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने बनाल गांव में ग्रामीणों की बिजली की समस्या का समाधान करवा दिया है। वर्षों से बनाल गांव में 23 के. वी. का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था और ग्रामीणों को बिजली वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ता था। विधायक रणजीत सिंह ने बनाल गांव में 63 के. वी. का ट्रांसफार्मर लगा दिया है। विधायक द्वारा दिखाई तत्परता पर लोगों ने आभार व्यक्त किया है।