-
खबर का असर : दस दिन से बह रहे पेयजल को ठीक करने पहुंचे एनएच निर्माण कंपनी और जलशक्ति विभाग के कर्मचारी
-
बारी मंदिर के सोसाइटी चौक के पास बना हुआ है तालाब
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
मीडिया में प्रमुखता से खबर छपने के बाद दस दिन से बह रहे पेयजल को ठीक करने एनएच निर्माण कंपनी और जलशक्ति विभाग के कर्मचारी वीरवार को पहुंच गए। लिकेज को ठीक करने का कार्य शुरू हो गया है। निर्माणाधीन नेशनल हाईवे नम्बर 3 पर पिछले दस दिनों से पेयजल पाइप टूटी होने के कारण व्यर्थ में पानी बह रहा था। बामसन क्षेत्र के बारी मंदिर के सोसाइटी चौक पर यह लापरवाही पैदल चलने वालों और दो पहिया चालकों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी थी।
ये भी पढ़ें: लोगों को नहीं मिल रहा पीने को पानी, नेशनल हाइवे पर बह रहा दस दिन से व्यर्थ पानी
इस स्थान पर गांव महाड़े, निजी स्कूल , मिनी मार्केट और तहसील कार्यालय को रास्ते जाते हैं। लोगों का लगातार आना जाना लगा रहता है। छोटे स्कूली बच्चों का तो इस स्थान से निकलना मुश्किल हो गया है। मीडिया में इस समस्या को प्रमुखता से उठाया गया जिसपर असर होते हुए दिखा।
नेशनल हाइवे निर्माण कंपनी के वाटर सप्लाई विंग के इंचार्ज अनन्य सिंह ने बताया कि टूटी हुई पाइप लाइन को जोड़ने का काम वीरवार को शुरू कर दिया गया है। इससे लोगों को समस्या से राहत मिलेगी।