-
लोगों को नहीं मिल रहा पीने को पानी, नेशनल हाइवे पर बह रहा दस दिन से व्यर्थ पानी
-
बारी मंदिर के सोसाइटी चौक के पास बना तालाब
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
एक तरफ लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा वहीं दूसरी ओर निर्माणाधीन नेशनल हाईवे नम्बर 3 पर पिछले दस दिनों से पेयजल पाइप टूटी होने के कारण व्यर्थ में पानी बह रहा है। बामसन क्षेत्र के बारी मंदिर के सोसाइटी चौक पर यह लापरवाही अब पैदल चलने वालों और दो पहिया चालकों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है।
इस स्थान पर गांव महाड़े , निजी स्कूल , मिनी मार्केट और तहसील कार्यालय को रास्ते जाते हैं। लोगों का लगातार आना जाना लगा रहता है। छोटे स्कूली बच्चों का तो इस स्थान से निकलना मुश्किल हो गया है।
पिछली रात एक स्थानीय व्यक्ति भी इस कीचड़ भरे स्थान पर स्कूटी स्किड होने से गिरा जिससे स्कूटी का शीशा टूट गया। जल शक्ति विभाग और निर्माण कंपनी के वाटर सप्लाई विंग के कई लोग इस जगह का निरीक्षण कर चुके हैं लेकिन समस्या हल नहीं हुई।
ये भी पढ़ें: राजेंद्र राणा के प्रयास सफल: 24.23 करोड़ की पेयजल योजना को नाबार्ड से मिली मंजूरी
लोगों ने तुरंत इस लिकेज को बन्द कर व्यर्थ में बह रहे पेयजल को रोकने का अल्टीमेटम दिया है। यदि जल्दी इसका समाधान नहीं होता तो लोग उच्चाधिकारियों से मिल अपनी बात रखेंगे।
इस बारे नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी के वाटर सप्लाई विंग के इंचार्ज अनन्य सिंह ने बताया कि सड़क की लेवलिंग का कार्य चला हुआ है। इस वजह से पेयजल पाइपें टूट रही है। उन्होंने कहा शीघ्र समस्या का हल कर दिया जाएगा।