योग दिवस : 18 मिनट वृक्ष आसन में खड़े रह कर रचना बनी विजेता
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर वृक्ष आसन और सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का आयोजन 4 सदनों के चुनिंदा बच्चों के बीच हुआ। जिसमें अलग अलग आयु वर्ग के लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया । वृक्ष आसन में कक्षा +1 की छात्रा रचना ने 18 मिनट से ज्यादा समय लगा कर प्रथम, अंशिका द्वितीय, अंकिता तृतीय, सूर्य नमस्कार के सीनियर वर्ग में अंशिका, किरण प्रथम, अंकिता, मीनल द्वितीय, जबकि जूनियर वर्ग में शिवम, कोमल प्रथम, अनमोल, कनिका, भावना द्वितीय, सूर्य और जिया तृतीय स्थान पर रहे l

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्कूल में पिछले 7 दिनों से चले कैंप का समापन स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा द्वारा किया गया । 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल को स्थानीय स्कूल के बच्चों के साथ सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा किया गया। इस शिविर का संचालन ब अभ्यास स्थानीय पाठशाला के शारीरिक प्रवक्ता संजय कुमार द्वारा करवाया गया । इसके साथ साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें भावना प्रथम, वासु द्वितीय, व् आदित्य तृतीय स्थान पर रहे।

सभी वक्ताओं ने योग के महत्व एवं अन्य बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक दुसरे बच्चों को जागरूक किया ।इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा योग जीवन की एक कला है और सही जीवन यापन में योग का एक अहम योगदान है उन्होंने विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और योग को प्रतिदिन अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाने के साथ-साथ सही खानपान अपना कर अपने जीवन को स्वस्थ रखने की बात कही। इस अवसर पर पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमन मलकानिया , संजीव,राजेश,सुमन ,कर्मी देवी,पवन ,तनु,सतीश,बलबीर,सुरेंद्र,लीना सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे ।