रेन शेल्टर के बाहर बने चबूतरे का होगा जीर्णोद्धार, यात्रियों को मिलेगी सुविधाएं
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
सुजानपुर नगर परिषद द्वारा मुख्य बस स्टैंड पर स्थित रेन शेल्टर और उसके बाहर बने चबूतरे का जीर्णोद्धार कार्य तेजी से जारी है। नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य विधायक कैप्टन रंजीत राणा के निर्देश पर शुरू किया गया है।
नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रेन शेल्टर के बाहर बने पुराने चबूतरे को बैठने योग्य बनाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। चबूतरे की ऊंचाई कम करके उस पर मार्बल लगाने के साथ-साथ बेंच लगाई जाएंगी, ताकि यात्रियों को आरामदायक बैठने की सुविधा मिल सके।
उन्होंने आगे बताया कि रेन शेल्टर को आधुनिक और आकर्षक बनाने के लिए उसमें शीशे का प्रयोग किया जा रहा है। शेल्टर का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और बाकी कार्य जल्द ही समाप्त किया जाएगा। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसका विधिवत लोकार्पण कर इसे जनता को समर्पित किया जाएगा।
इस पहल का उद्देश्य बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। नगर परिषद ने विश्वास जताया है कि यह कदम न केवल यात्रियों को आरामदायक अनुभव देगा, बल्कि शहर की सौंदर्यता भी बढ़ाएगा।