गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोरी में वार्षिक समारोह का आयोजन, प्रतिभाशाली छात्रों और शिक्षकों को किया गया सम्मानित
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोरी में आज वार्षिक समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जिनका स्कूल के प्रधानाचार्य और अध्यापकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। समारोह के दौरान कैप्टन रंजीत सिंह राणा को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों के रंगारंग प्रस्तुतियों से हुई। बच्चों ने हास्य नाटकों और प्रसिद्ध लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया। हिमाचली नाटी की प्रस्तुति ने खास आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें मुख्य अतिथि कैप्टन रंजीत सिंह राणा, रिटायर इंस्पेक्टर प्यार चंद और अन्य अतिथि भी शामिल होकर झूमते नजर आए।
ये भी पढ़ें :सर्वोदया पब्लिक हाई स्कूल में मनाया वार्षिक समारोह, अभिभावकों से की बच्चों को संस्कारी बनाने की अपील
कैप्टन रंजीत सिंह राणा ने वार्षिक प्रतियोगिताओं और कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया। साथ ही, उन्होंने शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि छात्रों की सफलता में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है, और उनके प्रयासों से ही बच्चे नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।कार्यक्रम में बच्चों की हास्य प्रस्तुतियों और सांस्कृतिक गतिविधियों को उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।