-
कंप्यूटर शिक्षकों को मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा : सुमन ठाकुर
-
1321 कंप्यूटर शिक्षकों को नियमित करने का किया आग्रह
-
वर्ष 2017 में शुरू हुए इंटरव्यू के आधार पर शिक्षा विभाग में किया जाए मर्ज
-
24 वर्षों से कंप्यूटर शिक्षक हुए अनदेखी के शिकार
-
सरकार के दो वर्ष के जश्न में शामिल हुए कंप्यूटर शिक्षक
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर की शिक्षा दे रहे कंप्यूटर शिक्षकों को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू पर पूरा भरोसा हैं कि वह उन्हें शिक्षा विभाग में जरूर नियमित करेंगे। यह बात प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के बाद मुख्यमंत्री को सम्मानित करने के बाद कही हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्रदान कर रहे 1321 कंप्यूटर शिक्षकों को शिक्षा विभाग में मर्ज करने का आग्रह किया हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में कांग्रेस सरकार के दौरान कंप्यूटर शिक्षकों के इंटव्यू शुरू हुए थे और 1321 कंप्यूटर अध्यापकों में 650 के करीब कंप्यूटर शिक्षकों के इंटरव्यू होकर बंद लिफाफे में कैद हैं जिन्हें मुख्यमंत्री बार – बार खोलने का आग्रह किया गया हैं और मुख्यमंत्री ने कंप्यूटर शिक्षकों को भरोसा दिलाया है कि उनकी मांग की शीघ्र पूर्ण कर दिया जाएगा।
राज्य अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने कहा कि 24 वर्षों से लगातार कंप्यूटर शिक्षकों की अनदेखी हुई हैं। उन्होंने कहा कि अब तो कुछ कंप्यूटर शिक्षक सेवानिवृत हो गए हैं और अन्य शिक्षक भी उमर पड़ाव पर हैं । उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उन्हें भी कर्मचारियों को सरकार द्वारा दी गई ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ मिलना चाहिए ताकि उनके परिवार का सही पालन पोषण हो सके। राज्य अध्यक्षा सुमन ठाकुर ने मुख्यमंत्री को सरकार के दो वर्ष पूर्ण करने पर सभी साथियों सहित टॉपी व शॉल देकर सम्मानित किया हैं उन्हें मजबूत सरकार चलाने व शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने पर बधाई दी हैं।
उन्होंने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से भी आग्रह किया है कि वह शिक्षा सचिव राकेश कवंर व शिक्षा निदेशक डाक्टर अमरजीत सिंह को भी दिशा निर्देश जारी करें कि मुख्यमंत्री ने जो निर्देश जारी किए उसका लाभ कंप्यूटर शिक्षकों को शीघ्र प्रदान करें । इस दौरान कंप्यूटर शिक्षक संघ के संयोजक अजीत धीमान, मंडी जिला के प्रधान रमेश चंद , चंबा जिला के प्रधान रबि ठाकुर, ऊना के प्रधान अंजय राणा, बिलासपुर की प्रधान अंजू शर्मा सहित सभी जिला के प्रधान व पदाधिकारी मौजूद थे ।