प्रचंड ठंड से कांप रहे जनमानस और पशु, आग का सहारा बना सहजीवन का उदाहरण
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
क्षेत्र में प्रचंड ठंड के कारण न केवल इंसान बल्कि पशु भी ठिठुरते नजर आ रहे हैं। गुरुवार सुबह सुजानपुर बाजार में ऐसा ही दिल छू लेने वाला दृश्य देखने को मिला। एक स्थानीय व्यापारी ने ठंड से बचने के लिए अलाव जलाया। कुछ ही देर बाद एक लावारिस गाय भी आग की गर्मी लेने वहां पहुंच गई। गाय तब तक अलाव के पास खड़ी रही, जब तक उसकी ठिठुरन दूर नहीं हो गई। यह नजारा दिखाता है कि ठंड से निपटने के लिए इंसान और पशु, दोनों ही गर्मी की तलाश में एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें :कंप्यूटर शिक्षकों को मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा : सुमन ठाकुर
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कड़ाके की ठंड में इंसानों के साथ पशुओं का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। समाजसेवियों ने अपील की है कि खुले में रहने वाले पशुओं को गर्म स्थान और भोजन उपलब्ध कराया जाए।