
राधास्वामी अनुयायियों के सम्मान में भूमि हस्तांतरण विधेयक पारित : विवेक कटोच
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
लाखो करोड़ों राधास्वामी अनुयाइयों की भावनाओं का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भूमि हस्तांतरण के संबंध में संशोधन विधेयक पारित किया। यह बात कांग्रेस नेता विवेक कटोच ने कही। उन्होंने कहा कि इस भूमि हस्तांतरण का संशोधन विधेयक पास करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस का समस्त विधायक दल बधाई का पात्र है। इससे अब राधा स्वामी सत्संग ब्यास भोटा धर्मार्थ अस्पताल 30 एकड़ भूमि को हस्तांतरित कर पायेगा। जिससे राधास्वामी सत्संग द्वारा भोटा में चलाए गए धर्मार्थ अस्पताल को चलाने में सुविधा होगी।
कांग्रेस नेता विवेक कटोच ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे भाजपा की दोमुंही बातें जगजाहिर हो गई हैं। भाजपा ने विधानसभा में इस विधेयक का समर्थन न करके एक तरह से भाजपा विधेयक के विरोध में खड़ी हो गई है । इससे पहले भाजपा के नेताओं ने भोटा मैं राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अनुयाइयों की भावनाओं को भड़काकर उनसे भोटा में धरना प्रदर्शन तक करवा दिया और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ख़िलाफ़ एवं उनकी सरकार के ख़िलाफ़ अनाप शनाप बयानबाजी की और उनके अनुयाइयों को सरकार के ख़िलाफ़ ख़ूब भड़काया। लेकिन जब राधा स्वामी सत्संग ब्यास भोटा के धर्मार्थ अस्पताल को भूमि हस्तांतरित करने के लिए संशोधन बिल का विधेयक आया तो उनके अनुयाइयों को भड़काने का काम करने वाले बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल और हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने मूक दर्शक बन कर उस बिल का समर्थन न करके एक तरह से इस विधेयक का विरोध किया है। जिससे जनता के सामने इनका दोमुंहा चरित्र उजागर हुआ है।
ये भी पढ़ें :नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दोषी को 25 साल की सजा और एक लाख जुर्माना
कांग्रेस नेता विवेक कटोच ने कहा कि इस धर्मार्थ कार्य के लिए हिमाचल प्रदेश की समस्त जनता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस विधायक दल का धन्यवाद कर रही है। और राधा स्वामी सत्संग ब्यास से धर्मार्थ अस्पताल भोटा को जारी रखने का कार्य करने के लिए उनका भी धन्यवाद करते हैं।