
मुख्यमंत्री सुक्खू ने राधा स्वामी के करोड़ों अनुयायियों का किया सम्मान: सुमन भारती
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
राधा स्वामी सत्संग ब्यास चैरिटेबल हॉस्पिटल भोटा के भूमि हस्तांतरण अधिनियम को विधानसभा में पारित करवा प्रदेश के मुख्यमंत्री राधा स्वामी सत्संग व्यास के करोड़ अनुयायियों का सम्मान किया है यह बात यहां से हमीरपुर जिला कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष सुमन भारती शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चलने वाली ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खु की सरकार प्रदेश के हर वर्ग की भावनाओं का सम्मान करती है और अपने कार्यक्रमों के माध्यम से हर वर्ग के उत्थान के लिए दिन प्रतिदिन कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम के पास होने के बाद भोटा चैरिटेबल हॉस्पिटल जो दशकों से यहां कार्य कर रहा था वह पहले की तरह लोगों की सेवा करता रहेगा जिसका श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खु को जाता है।
ये भी पढ़ें:राधास्वामी अनुयायियों के सम्मान में भूमि हस्तांतरण विधेयक पारित : विवेक कटोच
सुमन भारती शर्मा ने कहा कि इस मुद्दे से भारतीय जनता पार्टी का दोगला चेहरा भी सामने आया है जो भारतीय जनता पार्टी के नेता कुछ रोज पहले हमीरपुर में प्रदर्शन कर रहे थे की राधा स्वामी अस्पताल को यह जमीन दे दी जाए वह आज विधानसभा में इस बिल का विरोध कर रहे थे इससे साफ जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी को राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अनुयायियों की भवनाओं की लेष मात्रा भी चिंता नहीं है उनका एकमात्र उद्देश्य अपनी राजनीति को चमकाना है और जन भावनाओं को भड़काना है। उन्होंने डेरा अनुयायियों को बधाई दी है और यह आशा व्यक्त की है कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास जिस प्रकार से समाज में बेहतरीन कार्य कर रहा है वह आगे भी करता रहेगा।