
पंजाब में AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत, रिवाल्वर साफ करते वक्त दब गया ट्रिगर…
पोल खोल न्यूज़ डेस्क
एक बड़े घटनाक्रम में शुक्रवार देर रात लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी (Gurpreet Gogi) की गोली लगने से मौत हो गई। उन्हें गंभीर हालत में डीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। देर रात तक डीएमसी की इमरजेंसी में डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में जुटी रही, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
मिली जानकारी के अनुसार विधायक गोगी किसी समारोह में भाग लेकर घर लौटे थे और अपने कमरे में खाना खा रहे थे। इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई। आनन-फानन में विधायक की पत्नी डॉ. सुखचैन कौर गोगी तत्काल कमरे में पहुंचीं तो गोगी लहूलुहान हालत में पड़े थे। उन्हें तत्काल कार द्वारा दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लाया गया। लेकिन शुक्रवार रात 12 बजे के लगभग उनको मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें अपने ही लाइसेंसी पिस्टल से गोली लगी। गोली किन परिस्थितियों में लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़ें:नवविवाहित जोड़े के लिए क्यों खास होती है लोहड़ी? जानें महत्व और पूजन विधि
जिले के आप अध्यक्ष शरनपाल सिंह मक्कर ने भी गोगी की मौत की पुष्टि की है। जिले के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि गोगी को गोली लगने की सूचना मिलने के बाद वह खुद हॉस्पिटल पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि क्या गोगी ने सुसाइड किया है या फिर गलती से गोली चलने से उनकी मौत हुई है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक रिवाल्वर साफ करते समय उसका ट्रिगर दब गया और फायर हो गया। गोली गोगी को लग गई। इस कारण उनकी मौत हो गई।
बता दें कि गोगी 2022 में आप में शामिल हुए थे और लुधियाना वेस्ट से दो बार के विधायक रहे भरत भूषण आशू को हराया था। गोगी की पत्नी सुखचैन कौर गोगी भी राजनीति में हैं और उन्होंने पिछले दिनों नगर निगम का चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गई थीं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि रात को ही उन्हें तैनात सुरक्षाकर्मियों ने डीएमसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लुधियाना के संयुक्त आयुक्त जसकिरनजीत सिंह तेजा ने कहा कि विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत हो गई है और फिलहाल मामले की जांच चल रही है।