
खबर का असर : टौणी देवी के 6 कार्यालयों को रैंप बना फिर से निर्माण कंपनी ने जोड़ा, पोल खोल न्यूज से प्रमुखता से उठाया था मुद्दा
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
टौणी देवी के 6 सरकारी कार्यालयों को एन एच निर्माण कंपनी ने फिर से रैंप बनाकर जोड़ दिया है। निर्माण कार्य के दौरान यहां मौजूद लिंक रोड तोड़ दिए गए थे जिससे ब्लॉक कार्यालय, तहसील कार्यालय, बिजली विभाग का कार्यालय एवं स्टोर, कृषि विभाग, उद्यान विभाग और आधार केंद्र पहुंचने के लिए आम जनता को बात मुश्किल हो रही थी। लोगों को व्हील चेयर पर उठा आधार केंद्र तक पहुंचाने की तस्वीरें भी सामने आई थी। पोल खोल न्यूज ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था । इसके बाद निर्माण कंपनी हरकत में आई। सोमवार शाम को टूटे हुए लिंक रोड के रैंप तेजी से बनाए गए। इससे सरकारी कार्यालयों में फंसे वाहनों को भी निकाला गया।
इस बारे एन एच निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर श्रीकांत ने बताया कि लोगों को राहत देना कंपनी का दायित्व है। सभी टूटे लिंक रोड पर अब रैंप बना दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: खेलों के माध्यम से राजनीति चमकाने में लगे हैं नड्डा व धूमल परिवार : संदीप सांख्यान