
टौणी देवी में कीचड़ में फंस रहे स्कूली बच्चे, एनएच निर्माण का कीचड़ स्कूल परिसर में पहुंचा, अधिकारी नहीं उठा रहे फोन
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
विकास जब परेशानी बन जाए तो लोगों के सब्र का बांध टूट जाता है। इन दिनों टौणी देवी में नेशनल हाइवे नंबर तीन की कटाई उहल चौक पर चली हुई है। हालात ऐसे बन चुके हैं कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सबसे दूभर हालत उन स्कूली बच्चों की है जिन्हें हर रोज कीचड़ में अपने जूते और यूनिफॉर्म को खराब करना पड़ता है। कई छोटे बच्चे यहां फिसल कर गिर भी चुके हैं। कई पैरेंट्स ने बच्चों से छुट्टियां करवा ली हैं । इतने बदतर हालात के बावजूद एनएच से संबंधित अधिकारी और साइट इंजीनियर सोए हुए हैं।
ये भी पढ़ें :एचआरटीसी में होगी चालकों की भर्ती, 250 नई इलेक्ट्रिक व 42 नई वोल्वो बसें भी खरीदेंगे : अजय वर्मा
कंपनी के वॉटर बिंग के इंचार्ज इंजीनियर अनन्य सिंह ने तो फोन ही नहीं उठाया। उहल चौक पर जल शक्ति विभाग की टीम को जैसे ही पाइप लीकेज की जानकारी मिली तो बारी सेक्शन के कनिष्ठ अभियंता पंकज ठाकुर ने मरम्मत के लिए टीम को भेज दिया है। वहीं सीनियर सेकेंडरी स्कूल टौणी देवी के प्रिंसिपल रजनीश रांगडा ने बताया कि हालात बदतर बने हुए हैं। एनएच निर्माण कंपनी के संबंधित अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे। उन्होंने बताया कि कई स्कूली बच्चे कीचड़ में गिरने से परेशान हैं।
इस बारे एन एच निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर श्रीकांत ने बताया कि इस प्वाइंट की आज ही लेवलिंग कर नालियां बना दी जाएंगी। टूटी पाइप लाइन को भी ठीक किया जा रहा है।