
नाटी किंग कुलदीप शर्मा, अभिज्ञा बैंड और हिमाचली कलाकारों के नाम रही राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर-2025 की तीसरीसांस्कृतिक संध्या में भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। स्थानीय विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने उनका स्वागत किया। यह संध्या पूरी तरह पहाड़ी लोक कलाकारों के लिए समर्पित रही । इसमें नाटी किंग कुलदीप शर्मा, अभिज्ञा बैंड और हिमाचल प्रदेश के कई अन्य कलाकार प्रस्तुतियां दी।
ये भी पढ़ें :Kangra: पंजाब के युवक की बनेर खड्ड में डूबने से माैत
इस संध्या में जाने-माने हिमाचली गायक कुलदीप शर्मा, पहाड़ी गायक धीरज शर्मा और कई अन्य लोक कलाकारों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने एक के बाद एक पहाड़ी गाने प्रस्तुत करके दर्शकों को खूब नचाया। ईशांत तने भी अपने हिट पहाड़ी गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इनके अलावा अभिज्ञा बैंड और प्रदेश के विभिन्न जिलों के अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से खूब समां बांधा।