
तीसा-चंबा मार्ग पर 7.5 करोड़ से डबल लेन पुल बनकर तैयार
पोल खोल न्यूज़ | चम्बा
हिमाचल प्रदेश के तीसा-चंबा मार्ग पर चांजू नाला पर लोक निर्माण विभाग ने 7.5 करोड़ रुपये की लागत से डबल लेन पुल तैयार कर दिया है। 45 मीटर लंबा यह पुल क्षेत्र के लोगों के साथ ही वाहन चालकों और राहगीरों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। विभाग जल्द ही इस पुल का उद्घाटन कराने की योजना बना रहा है। चांजू नाला में पुल निर्माण की मांग कई वर्षों से की जा रही थी, लेकिन बार-बार भूस्खलन और प्राकृतिक बाधाओं के कारण निर्माण कार्य अटका रहा। अब पुल पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है, जिससे इस मार्ग पर आवाजाही सुगम हो जाएगी। इस पुल से चुराह क्षेत्र की 44 पंचायतों के लोगों को भी फायदा मिलेगा।
जिला के अन्य भागों से लोग किसी न किसी काम के लिए तीसा जाते रहते हैं, ऐसे में यह पुल उनके सफर को सुविधाजनक बनाएगा। इसके अलावा पांगी घाटी की 19 पंचायतों के लोग भी इस पुल का उपयोग करेंगे, क्योंकि पांगी जाने के लिए वाया किलाड़ होकर यही रास्ता प्रमुख रूप से इस्तेमाल किया जाता है।
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में 2024 में 13.24 प्रतिशत बढ़ा पर्यटन कारोबार
स्थानीय निवासियों ने बताया कि चांजू नाला में आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती थी। बारिश के दौरान कीचड़ और संकरी सड़क के कारण वाहन फंस जाते थे, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब नया पुल बनने से इस समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।
वहीं, लोक निर्माण उपमंडल नकरोड़ के सहायक अभियंता संजीव कुमार अत्री ने बताया कि चांजू नाला में 7.5 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनाया गया है। जल्द ही सरकार से उद्घाटन करवाकर इसे जनता की सेवा में समर्पित किया जाएगा। इस पुल के शुरू होने से न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि पर्यटकों और व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा, जिससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।