
सुजानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
सुजानपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन युवकों को नशीले पदार्थ चिट्टा के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भलेठ पुल के पास दोसड़का मोड़ पर की गई, जहां पुलिस ने 3.74 ग्राम चिट्टा बरामद किया। जानकारी के अनुसार, पुलिस की एक टीम ASI दिलबाग सिंह की अगुवाई में पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी को देखकर तीनों युवक घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें:तीसा-चंबा मार्ग पर 7.5 करोड़ से डबल लेन पुल बनकर तैयार
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान नवनीत कुमार उर्फ गोला (वार्ड नंबर 5, सुजानपुर), आकाश कटोच (गांव मिहाड़पुर, भलेठ) और विवेक राणा (गांव चमियाना, पटलंदर) के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि इलाके में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।