पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण को दी प्राथमिकता : अर्चना चौहान
महिला मोर्चा हमीरपुर ने दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता को दी बधाई
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे शासनकाल में विकास पर जोर देने के साथ-साथ महिला उत्थान पर भी बहुत ज्यादा ध्यान दे रहे हैं । यह बात हमीरपुर जिला भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष अर्चना चौहान ने कही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 27 साल से भी ज्यादा इंतजार के बाद पहली बार महिला आरक्षण बिल लोकसभा और राज्यसभा दोनों से पारित कराया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी 27 साल बाद जब भाजपा की सरकार बनी तो महिला के रूप में रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया। अर्चना चौहान ने कहा कि इस बीच मोदी सरकार ने महिलाओं को लेकर बनाई गई योजनाओं का नाम भी ऐसे रखा, जो सीधे महिलाओं के दिल को छू रही है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जरिए महिलाओं को गैस सिलिंडर देना, जनधन योजना के तहत खाता खुलवाना, मुस्लिम महिलाओं को लेकर तीन तलाक को कानूनी रूप से खत्म करना जैसे विधेयक ने पीएम मोदी के कद को बढ़ाया. ये योजनाएं हैं, जिससे 20 करोड़ से भी ज्यादा महिलाओं, 5 करोड़ से ज्यादा स्कूलों छात्राओं और 11 करोड़ से ज्यादा कामकाजी महिलाओं को लाभ पहुंचा है। अर्चना चौहान ने दिल्ली की नई मुख्य मंत्री रेखा चौहान को बधाई दी और कहा कि उनके नेतृत्व तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में दिल्ली विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगी ।
महिलाओं को लेकर मोदी सरकार की योजनाएं
1- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना.
2- सुकन्या समृद्धि योजना.
3- महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने से आर्थिक रूप से मजबूत होना.
4- महिला सम्मान बचत पत्र योजना के जरिए 2 लाख रुपये तक निवेश पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलना.
5- ग्रामीण महिलाओं के लिए महिला शक्ति केंद्र स्कीम लाना.
6- मैटरनिटी लीव 12 की जगह 26 हफ्ते करना.
7- प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को बच्चे के जन्म पर 5000 रुपये देना.
8- मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक पर कानूनी पाबंदी लाया.
9- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कलनेक्शन और सिलिंडर देना.
10- महिला ई-हाट स्कीम शुरू करना.
11- महिलाओं के लिए कई स्टार्टअप स्कीम.
12- महिला पोषण अभियान.
13- महिला हेल्पलाइन स्कीम योजना.
14- सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना.
15- फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत हर राज्य में सालाना 50 हजार से अधिक सिलाई मशीन फ्री में देना.
16- आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक फ्री में इलाज.
17- वर्किंग वुमेन हॉस्टल स्कीम चालू करना.
18- वन स्टॉप सेंटर स्कीम, जिसके तहत हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सभी तरह की मदद एक ही छत के नीचे मिलना.
19- मातृत्व वंदन योजना के तहत गर्भ में बच्चों को पौष्टिक आहार योजना.
20- शिशु का जन्म अस्पताल में कराने का बड़ा अभियान चला.
21- बेटियां स्कूल न छोड़े, इसके लिए करोड़ों शौचालय बनाने का अभियान.
22- बेटियों के पानी देने के लिए हर घर पाइप से पानी देने का अभियान.
23- सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना.
24- पीएम आवास योजना के तहत बेटियों को संयुक्त भागीदारी का हक देना.
25- महिलाओं को बैंक से बिना गारंटी वाली मुद्रा योजना की शुरुआत.
26- 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने की योजना की शुरुआत.
27- शेर-भेर ग्रुप की महिलाओं को लोन देने की योजना की शुरुआत.