
सुजानपुर वार्ड नंबर 4 के पार्क में ही लगेगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा सुजानपुर शहर के वार्ड नंबर 4 में नगर परिषद द्वारा बनाए जा रहे पार्क के भीतर ही लगाई जाएगी। भव्य प्रतिमा ऐसे स्थान पर स्थापित होगी जिससे किसी को भी आपत्ति ना हो। यह जानकारी नगर परिषद अधिकारी अजमेर ठाकुर ने उनके कार्यालय में बुधवार को आयोजित मासिक बैठक संपन्न होने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कही। अधिकारी ने कहा कि भव्य मूर्ति स्थापना के साथ-साथ शहर में विकास कार्य को लेकर भी चर्चा हुई है। जिस पर तमाम पार्षदों ने सहमति जताई है।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण को दी प्राथमिकता : अर्चना चौहान
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शहर में राष्ट्रीय स्तरीय होली मेला आयोजित होगा। युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किए हैं, ताकि समय रहते हुए कार्य पूरे हो और होली मेले के शुभारंभ को लेकर आने वाले मुख्य अतिथि से उन कार्यों का शुभारंभ करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि शहर की सुंदरता को चार चांद लगे इसके लिए विशेष कार्य शुरू किए गए हैं। सेल्फी प्वाइंट बनाए जा रहे हैं प्राकृतिक जल स्रोतों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। शहर के मुख्य एंट्री गेट पर भव्य गेट बनाए जा रहे हैं पुराने चबूतरो को नए सिरे से बनाने की योजना है। होली मेले में तमाम चबूत जीरे शानदार लगे लाइटिंग की व्यवस्था हो इसको लेकर भी कार्य किया जा रहा है। शहर में डिजिटल लाइब्रेरी का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। फर्नीचर इसमें लगना बाकी है उसका भी शुभारंभ होली मेले के दौरान करवाया जाएगा।