
Hamirpur : शिवरात्रि पर सजे शिवालय, भव्य आयोजनों की धूम
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हमीरपुर के प्रसिद्ध गसोता महादेव मंदिर, बारी, गुलेला और बिलकेश्वर महादेव मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है। इन मंदिरों में बुधवार को शिव पूजन तथा वीरवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
गसोता महादेव मंदिर: श्रद्धा और आस्था का केंद्र
हमीरपुर जिले में स्थित गसोता महादेव मंदिर भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है, जो श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है। प्राकृतिक सुंदरता से घिरा यह मंदिर धार्मिक पर्यटन के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है। मंदिर में हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य आयोजन होते हैं, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। मान्यता है कि यहां पूजा-अर्चना करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
रामनगर में होगी शिव मूर्ति की स्थापना
श्री नीलांबर महादेव शिव मंदिर, रामनगर (कांगू) में इस वर्ष विशेष आयोजन किया जा रहा है। मंदिर के महंत गुरु नाम दास और काली दास (निर्वाण) जी ने बताया कि महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में रुद्राभिषेक, हवन यज्ञ और भगवान शिव की विशाल मूर्ति की स्थापना का शिलान्यास किया जाएगा। शिव मंदिर कमेटी के मुख्य कार्यकारी प्रतिनिधि सुरिंदर कौशल ने बताया कि इस मूर्ति का शिलान्यास अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दीपक शर्मा के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :महाशिवरात्रि 2025: जानें पूजा मुहूर्त, व्रत नियम, पौराणिक कथा और महत्व
गुलेला में हुआ भव्य आदि शिव धाम का अनावरण
ग्राम पंचायत धलोट के गुलेला गांव में बने भव्य आदि शिव धाम का अनावरण विधायक सदर आशीष शर्मा ने किया। इस मौके पर आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उनकी धर्मपत्नी स्वाति शर्मा, शिव धाम समिति की कमेटी, स्थानीय पंचायत के प्रधान और हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
गुलेला गांव में 10 कनाल भूमि पर 1.10 करोड़ रुपये की लागत से बने इस शिवधाम का निर्माण पंचायत की विभिन्न योजनाओं, विधायक निधि और जन सहयोग से किया गया है। यहां एक बड़ा पार्क और बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए हैं। विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि यह शिवधाम धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने मंदिर के रखरखाव और संचालन के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। शिवधाम सेवा समिति के अध्यक्ष अजय शर्मा ने निर्माण कार्य में सहयोग देने वाले सभी दानी सज्जनों की सूची प्रस्तुत की और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एक विशेष लेजर शो का भी आयोजन किया गया, जिसे देखने के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचे। 26 फरवरी को भी यहां भव्य लेजर शो होगा।