
शिमला को मिलेगा नया इंफ्रास्ट्रक्चर, ₹146 करोड़ से बनेंगे भूमिगत यूटिलिटी डक्ट्स
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
शिमला शहर में भूमिगत यूटिलिटी डक्ट्स बिछाने के लिए ₹146.34 करोड़ खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोक निर्माण विभाग की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर ₹146.34 करोड़ खर्च किए जाएंगे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि छोटा शिमला से विली पार्क और शिमला शहर के अन्य क्षेत्रों में भूमिगत यूटिलिटी डक्ट्स का कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना शिमला शहर में बुनियादी ढांचे को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा, “इससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी और स्थानीय लोगों को भी सुविधा मिलेगी।” उन्होंने यह भी बताया कि इस परियोजना से शहर में भारी बर्फबारी और प्रतिकूल मौसम के दौरान भी उपभोक्ताओं को 24×7 निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।
ये भी पढ़ें :अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025: कब और क्यों महत्वपूर्ण है….
उन्होंने कहा कि भूमिगत यूटिलिटी डक्ट्स से शिमला की सुंदरता बढ़ेगी और इसका पुराना वैभव बहाल होगा। साथ ही, बार-बार सड़कों की खुदाई से भी छुटकारा मिलेगा।
सुक्खू ने कहा कि पानी की पाइपलाइनों, बिजली लाइनों और फाइबर केबल सहित सभी उपयोगिताओं को एक सामान्य भूमिगत डक्ट में रखा जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमिगत यूटिलिटी डक्ट्स का निर्माण राज्य सरकार के ‘ग्रीन हिमाचल’ विजन के अनुरूप किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यान्वयन के दौरान लोगों को कोई असुविधा न हो।