
हिमाचल में रेस्टोरेंट के टॉयलेट से मिला 21 साल के युवक का शव
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में एक युवक का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ है। संजौली के एक निजी रेस्टोरेंट के टॉयलेट में एक युवक मृत अवस्था में मिला है। वहीं, युवक की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना मंगलवार दोपहरी करीब 1 बजे की है। मृतक युवक की पहचान स्नेहिल (21 साल), निवासी न्यू शिमला के तौर पर हुई है। वहीं, ये घटना जिस रेस्टोरेंट में पेश आई है, वहां से मात्र 20 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी स्थित है।
वहीं, एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि संजौली के एक निजी रेस्टोरेंट में टॉयलेट का दरवाजा करीब एक घंटे तक अंदर से बंद रहा। इस दौरान रेस्टोरेंट में आए कई कस्टमर टॉयलेट की ओर गए, लेकिन हमेशा दरवाजा बंद ही मिला। जिसके बाद रेस्टोरेंट संचालकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और टॉयलेट का दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर एक युवक का शव मिला। पुलिस ने मौके पर से एक इंजेक्शन सिरिंज भी बरामद की है।
एसपी शिमला ने बताया कि जांच में पता चला है कि स्नेहिल लंबे समय से नशे का आदी था। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण नशे की ओवरडोज माना जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया और परिजनों को सूचित किया गया।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में ही राजधानी में नशे से होने वाली ये चौथी मौत है। जो कि सबसे ज्यादा चिंताजनक बात है। इससे पहले संजौली, सिमिट्री और लालपानी में तीन लोगों की मौत नशे की ओवरडोज से हुई थी। इनमें से एक मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हो चुकी है। नशे की ओवरडोज से हो रही इन लगातार मौतों से शहर भर में दहशत का माहौल है।