
अंक प्रतिशतता के आधार पर डॉ. राधाकृष्णन छात्रवृत्ति देगा हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड
पोल खोल न्यूज़ | धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डॉ. राधाकृष्णन छात्रवृत्ति योजना के लिए अंकों का निर्धारण कर लिया है। वहीं, 85 फीसदी से अधिक अंक लेने वाले परीक्षार्थी को बोर्ड 10 अंक देगा। वहीं, जिस अभ्यर्थी के परिवार की सालाना आय 50 हजार से कम होगी, उसे भी 10 अंक मिलेंगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड वर्ष 2024 में संचालित दसवीं और बारहवीं की नियमित परीक्षा पास करने वाले 14-14 मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। पात्र विद्यार्थियों से 31 मार्च तक आवेदन मांगे गए हैं। अंक निर्धारण सूची में अभ्यर्थी को एक से लेकर 10 तक अंक दिए जाएंगे। इसके लिए शैक्षणिक और आर्थिक दोनों ही मापदंडों को अहम माना गया है। बोर्ड की ओर से 10वीं के मेधावियों को 2,700 और 12वीं के पात्रों को 3,000 रुपये वार्षिक दिए जाएंगे।
शिक्षा बोर्ड ने एकल बालिकाओं के लिए भी पद निर्धारित किए हैं, जिसमें 10वीं कक्षा में दो, जमा दो कक्षा में तीन पदों पर एकल बालिकाओं को छात्रवृति दी जाएगी। 10 दिव्यांग उम्मीदवारों को भी छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए उनकी विकलांगता कम से कम 40 फीसदी निर्धारित की गई है।
ये भी पढ़ें: नशा तस्करी पर कार्रवाई करने में प्रदेश में दूसरे नंबर पर सोलन, कांगड़ा पांचवें स्थान पर
वहीं, स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि राधाकृष्णन छात्रवृत्ति योजना के लिए शैक्षणिक और आर्थिक आधार पर अंकों का निर्धारण कर लिया गया है। इसी के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। अगर कोई अभ्यर्थी गलत जानकारी मुहैया करता है, तो उसकी पात्रता रद्द कर दी जाएगी।