
समय में हुआ बदलाव, सीएम सुक्खू अब इस समय पेश करेंगे अपना तीसरा बजट
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करेंगे। पहले यह दोपहर बाद 2 बजे पेश करना प्रस्तावित था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। वहीं, 15 मार्च यानि शनिवार को विधानसभा की बैठक भी नहीं होगी। कार्य सलाहकार समिति की सिफारिश पर ये फैसला लिया गया है। विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने ये जानकारी दी है।
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि कार्य सलाहकार समिति की सिफारिश पर बजट सत्र के लिए जारी कैलेंडर में आंशिक परिवर्तन किया गया है। विधानसभा बजट सत्र में अब 14, 15 और 16 मार्च को कोई बैठक नहीं होगी। वहीं, मुख्यमंत्री भी अब वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 17 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे सदन में अपना बजट अनुमान पेश करेंगे।
ये भी पढ़ें : हिमाचल में रेस्टोरेंट के टॉयलेट से मिला 21 साल के युवक का शव
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 15 मार्च को सत्र की बैठक न करना और 17 मार्च को बजट को 2 बजे की जगह 11 बजे पेश करने का प्रस्ताव सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने लाया है, जिस पर प्रतिपक्ष ने भी अपनी सहमति दी है। वहीं, मीडिया ने भी बजट पेश करने में समय के बदलाव की अपील की थी। उन्होंने कहा कि लोगों को समय पर बजट की जानकारी प्राप्त हो इसलिए भी अनुपूरक बजट पेश करने के समय में बदलाव किया गया है, जिसमें सभी की सहमति थी।
वहीं, मीडिया की तरफ से बैठकों को बढ़ाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल जवाब में कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि कार्य सलाहकार समिति की बैठक हर सप्ताह आयोजित की जाती है, जिसमें दोनों दलों की सहमति से सत्र को बढ़ाए जाने पर फैसला किया जाता है, लेकिन अभी बैठक में इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया है। उन्होंने कहा कि बुधवार को यह बैठक हुई, इसमें प्राइवेट मेंबर्स डे पर सुखराम चौधरी का आउटसोर्स कर्मचारियों के बारे में प्रस्ताव है। वहीं, दीपराज का एफआरए एफसीए, जीतराम कटवाल का वेलफेयर को लेकर प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि केवल सिंह पठानिया का नशे के बारे में प्रस्ताव है। वहीं, विपिन सिंह परमार का यूसीसी के बार में प्रस्ताव है। विपिन परमार को 60 मिनट और बाकी सदस्यों को 45-45 मिनट का समय दिया गया है।