
रात को पहुंचा अज्ञात व्यक्ति, जूते खोले, रसोई में घुसा, खाना खाया, पुलिस ने की पूछताछ तो निकला मानसिक रोगी
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
हमारी यह खबर आम जनता को जागरूक करने के साथ साथ पुलिस और आम समाज की मानसिक रोगियों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाने के लिए है। शुक्रवार रात 11 बजे बारी मंदिर के एक घर के आंगन में अचानक एक अज्ञात व्यक्ति पहुंचता है। वह व्यक्ति जूते खोलता है और रसोई का दरवाजा खोल रसोई में बचा हुआ खाना शुरू कर देता हैं। घर के सदस्यों को जब रसोई की लाइट जली हुई और दरवाजा खुला हुआ मिला तो उस व्यक्ति को काबू किया गया। तुरंत पोल खोल न्यूज को रात 11 बजे फोन आया और पुलिस चौकी टौणी देवी को भी इसकी सूचना दी गई। व्यक्ति मंडी जिला के रिवालसर क्षेत्र से संबंधित था और राह भटकते बारी मंदिर पहुंच गया। जब रात को भूख लगी तो एक रसोई में घुस खाना भी खा लिया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो छानबीन में पाया गया कि व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान है और उसके परिवार में संभालने वाला कोई नहीं है।
ये भी पढ़ें:बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेले का हुआ शुभारंभ
व्यक्ति को पुलिस ने रेस्क्यू किया और रात को पुलिस चौकी ले जाया गया। संबंधित क्षेत्र के प्रधान से और एक दो रिश्तेदारों से पुलिस ने जब व्यक्ति की पूरी जानकारी जुटाई तो उसकी कोई क्रिमिनल हिस्ट्री सामने नहीं आई और यही जानकारी मिली कि व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान है। टौणी देवी पुलिस ने मानसिक रूप से परेशान उस व्यक्ति को रेस्क्यू कर इसके रिवालसर क्षेत्र के गांव में पहुंचाने की व्यवस्था की। कुल मिलाकर कर यही निष्कर्ष सामने आया कि रात को घर में घुसा हर अज्ञात व्यक्ति चोर उचक्का नहीं हो सकता .. वह मानसिक रूप से अस्वस्थ भी हो सकता है जिसे समाज और पुलिस की मदद से उसके सही स्थान पर पहुंचाया जा सकता है। आइए सुनते हैं रात को घर में घुसे उस व्यक्ति के बारे पूरी जानकारी पोल खोल न्यूज पर ……
नोट : वीडियो खबर हमारे फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर देखें
https://www.facebook.com/share/1BzXrX538A/
https://youtube.com/@pol_khol-news206?si=oaRzNbY5EZC6g_xf