
बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेले का हुआ शुभारंभ
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेलों का भव्य शुभारंभ हुआ। वहीं, उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह ने मंदिर परिसर में झंडा रस्म की प्रक्रिया पूरी की। इस अवसर पर महंत श्री श्री 1008 राजेंद्र गिरी महाराज, डीसी अमरजीत सिंह, एसपी हमीरपुर भगत सिंह, एसडीएम बड़सर राजेंद्र शर्मा, मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल और पुजारियों सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। झंडा रस्म के साथ भक्तों की आस्था का महाकुंभ शुरू हो गया।
बता दें कि चैत्र मास में हर साल यहां भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा बालक नाथ के दर्शन के लिए आते हैं। इस बार भी मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। स्थानीय प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मेले के दौरान भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे। श्रद्धालु बड़े उत्साह से मेले में भाग ले रहे हैं, इससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है।
ये भी पढ़ें :देश और दुनिया में होली के दिन सोने ने बनाया रिकॉर्ड, जाने आज का सोने का भाव
बाबा बालक नाथ मंदिर में यह मेला 14 मार्च से 13 अप्रैल तक चलेगा. हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने यातायात प्रबंधन, मेडिकल सेवाएं और अन्य सुविधाएं सुनिश्चित की हैं। भक्तों ने बताया कि वे हर साल यहां आते हैं और बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
महंत राजेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि मेले की सभी तैयारियां पूरी हैं। श्रद्धालुओं से सफाई और नियमों का पालन करने की अपील की गई है। मंदिर में 24 घंटे लंगर और ठहरने की व्यवस्था है, झंडा रस्म में विशेष पूजा-अर्चना और भंडारे का आयोजन हुआ।