
दूरदर्शी और सूझबूझ वाले बजट के लिए सीएम बधाई के पात्र : डॉक्टर पुष्पेंद्र
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दूरदर्शी और सूझबूझ वाले बजट को पेश कर ग्रामीण क्षेत्र की जनता और हर वर्ग का दिल जीत लिया है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। डॉक्टर पुष्पेंद्र ने कहा कि प्रत्येक हिमाचली की आय में 9.6% की वृद्धि दर्शाई है और प्रत्येक वर्ग का ख्याल इस बजट में रखा गया है, मुख्यमंत्री ने दर्शा दिया है कि प्रदेश की यह सरकार गांव के हर आखिरी व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना चाहती है और हर हिमाचली को वह सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत करते हुए हिमाचल को एक विकसित राज्य की तरफ ले जाना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: सीएम ने होली मेले में जो घोषणाएं की, बजट में सुजानपुर को उससे ज्यादा दिया : कैप्टन रणजीत सिंह
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र में रोगी मित्र, वृद्ध जन योजना और साथ में ओटीए, रेडियोग्राफर और डॉक्टर के मानदेय को बढ़ाकर दर्शा दिया है कि यह सरकार हिमाचल के प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है और बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं वह घर द्वार हिमाचल के प्रत्येक नागरिक को मिलेगी।