
माँ भगवती जन जागरण सेवा समिति ऊटपुर में 6 अप्रैल को करेगी जागरण, 7 अप्रैल को होगा भंडारा
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
बमसन तहसील के ऊटपुर गांव में 13वाँ विशाल माँ भगवती जागरण 6 अप्रैल को आयोजित होगा। 7 अप्रैल को मंदिर में भंडारे का आयोजन होगा। माँ भगवती जन जागरण सेवा समिति ऊटपुर के प्रधान राकेश चंद ठाकुर और महासचिव किकर सिंह ठाकुर ने बताया कि मां दुर्गा मंदिर एवं भवन में माता की ज्योति मॉ ज्याला जी के दरवार से 6 अप्रैल को लाई जायेगी। इसी दिन रात्रि 9 बजे दीप प्रज्वल कर जागरण का शुभारंभ होगा।
ये भी पढ़ें :दूरदर्शी और सूझबूझ वाले बजट के लिए सीएम बधाई के पात्र : डॉक्टर पुष्पेंद्र
जागरण में ब्रिजेश्वरी स्यूजिकल ग्रुप, आलमपुर तथा दीप मुस्कान आर्ट ग्रुप कुल्लू द्वारा आकर्षक झांकियां दिखाई जाएंगी। जागरण में राजीव राणा, कुमार संजय और दीप शिखा अपनी मधुर आवाज में माता की भेंटे और भजन सुना श्रद्धालुओं को भाव विभोर करेंगे। राकेश चंद ठाकुर ने बताया कि 7 अप्रैल को मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन होगा । उन्होंने आसपास के गांवों के सभी माता के भक्तों को जागरण और भंडारे में शामिल होने की अपील की है।