
Hamirpur : गांधी चौक पर दिन दहाड़े डीसी कार्यालय के कर्मचारी ने निगला जहर
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला मुख्यालय के गांधी चौक पर शुक्रवार दोपहर को सनसनीखेज घटना सामने आई हैं। उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में कार्यरत एक सरकारी कर्मचारी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे बाद उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान वतन सिंह निवासी गांव भारीं के रूप में हुई है। मृतक उपायुक्त कार्यालय के राजस्व विभाग में कार्यरत था।
वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वतन सिंह ने गांधी चौक पर अचानक जहरीला पदार्थ निकाला और निगल लिया। इसके कुछ देर बाद उसे चक्कर आए और वह वहीं गिर पड़ा। इसके बाद लोगों में हड़कंपप मच गया। आसपास मौजूद लोगों और स्थानीय दुकानदारों ने तुरंत उसे संभाला और उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भारीं निवासी वतन सिंह इंडियन आर्मी में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्रों में 70 मीटर तक गिरा भू-जलस्तर
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अंदेश ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि जहरीला पदार्थ निगलने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज में करवाया जा रहा है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वतन सिंह के दो बेटे हैं दोनों की शादी हो चुकी है और दोनों ही बेटे इंडियन आर्मी में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।