
मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर में संगरोह के व्यक्ति की मौत, हंगामे पर बुलानी पड़ी पुलिस
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर में उपचार के दौरान अचानक व्यक्ति की मौत होने पर सोमवार देर शाम खूब हंगामा हुआ। मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों पर इलाज इलाज में कोताही बरतने के आरोप लगाए हैं। हालांकि अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। मामले में सूचना मिलने के बाद सदर थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के आपातकालीन वार्ड में शाम 7:00 बजे के करीब संगरोह निवासी प्रकाश चंद (52) को इलाज के लाया गया था। उनकी छाती में दर्द हो रही थी लेकिन इलाज के दौरान ही प्रकाश चंद ने दम तोड़ दिया। मृतक प्रकाश चंद के बेटे राजेश कुमार और रवि कुमार तथा भाई संजय कुमार ने कहा कि मरीज की हालत पहले ठीक थी लेकिन उन्हें अचानक इलेक्ट्रिक शॉक छाती में दिए गए जिस वजह से वह बेसुध हो गए जबकि कुछ देर पहले वह बातचीत कर रहे थे। एक दफा इलेक्ट्रिक शॉक देने के बाद उनके पिता प्रकाश ने इलेक्ट्रिक शॉक देने से भी मना किया था।
ये भी पढ़ें : भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन पर काम करते हुए पिलर से गिरा मजदूर, मौत
जब डॉक्टर को इलेक्ट्रिक शॉक देने से मना किया गया तो वह बदतमीजी पर उतर आए और उन्हें गले से पकड़ लिया। जब मरीज की मौत हो गई तो उन्हें कहा गया कि डेड बॉडी को बाहर फेंक दो। उनका कहना है कि मामले में पुलिस को भी सूचना दी गई लेकिन इतने में डॉक्टर ड्यूटी छोड़कर चला गया। वहीं जब इस बारे में अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सा अधीक्षक से बात करने की कोशिश की गई तो उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी यादेश ठाकुर का कहना है कि पुलिस टीम सूचना मिलने के बाद कॉलेज में गई और मामले जांच की जा रही है।