
ऐतिहासिक हस्तकला है जो दिन प्रतिदिन लुप्त होने की कगार पर है : अनीता वर्मा
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
पूर्व महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अनीता वर्मा ने सोमवार को सुजानपुर होली मेले में पहुंची। मेले में घूमने के दौरान अनीता वर्मा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मेले में कुछ खामियां है। उन्होंने कहा कि इन खामियों को पूरा करना चाहिए।
अनीता वर्मा ने कहा कि जो ऐतिहासिक हस्तकला है जो दिन प्रतिदिन लुप्त होने की कगार पर है और लोग भी आधुनिक किस्म वाले ही उत्पाद की खरीददारी कर रहे है। उन्होंने कहा कि होली मेले में इस बार महिलाओं के द्वारा अपने हाथों से तैयार किए गए उत्पाद, कुम्हारों द्वारा तैयार किए गए मिट्टी के बर्तन भी इस बार मेले में नहीं देखने मिल रहे है। उन्होंने कहा पुरानी धरोहर विलुप्त होती जा रही है।
ये भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर में संगरोह के व्यक्ति की मौत, हंगामे पर बुलानी पड़ी पुलिस
उन्होंने कहा कि हमें हिमाचली कल्चर को अधिक बढ़ावा देना चाहिए है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्तरीय होली मेले को अब अंतरराष्ट्रीय स्तरीय होली मेला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मेले में सुजानपुर का एक अलग रूप सभी को देखने को मिला जो यहां पर बदलाव किए गए है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी और सुजानपुर क्षेत्र के विधायक के प्रयास से सुजानपुर नगरी में अधिक विकास हुआ है।