
ऊटपुर में 13वां विशाल माँ भगवती जागरण 6 अप्रैल को होगा आयोजित
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
माँ भगवती जन जागरण सेवा समिति (माँ दुर्गा मंदिर एवं भवन) के सौजन्य से ऊटपुर, जिला हमीरपुर में 6 अप्रैल 2025, रविवार को 13वां विशाल माँ भगवती जागरण भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। यह पावन आयोजन ऊटपुर के भक्तों के बीच अत्यंत उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।
जागरण की शुरुआत रविवार रात 9:00 बजे माँ ज्वाला जी की ज्योति प्रज्वलित करने के साथ होगी। जागरण के बाद, 7 अप्रैल 2025, सोमवार को सुबह 11:30 बजे से भंडारा आयोजित किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुजन प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: पुलिस ने बैजनाथ-पालमपुर एनएच पर होटल में चल रहे देह व्यापार का किया भंडाफोड़
इस भव्य आयोजन में भक्ति संगीत के अद्भुत प्रस्तुतियों के लिए बिजेश्वरी म्यूजिकल ग्रुप (आलमपुर साई) और स्टार ग्रुप ऑर्केस्ट्रा अपने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। मुख्य भजन गायक संजीव राणा, कुमार संजय, और दीप शिक्षा भक्तों को भक्ति रस में सराबोर करेंगे। इसके अतिरिक्त, दीप मुस्कान आर्ट ग्रुप और कुल्लू की आकर्षक झांकियां इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बनेंगी।
इस पावन आयोजन के सफल संचालन में अमर डिजिटल स्टूडियो और ठाकुर स्माइल सेंटर का विशेष सहयोग प्राप्त होगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री राकेश चंद, महासचिव सुबेदार किकर सिंह ठाकुर, और माँ भगवती जन जागरण सेवा समिति, ऊटपुर के सभी कोर सदस्य इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए अथक प्रयासरत हैं।
आयोजन समिति ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि वे इस शुभ अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर माँ भगवती का आशीर्वाद प्राप्त करें और भक्ति के इस पावन वातावरण का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें 9891997451, 9803531512, 9625218344….