
हिमाचल दिव्यांग कल्याण समिति सरकाघाट की मासिक बैठक आयोजित
पोल खोल न्यूज़ | सरकाघाट
हिमाचल दिव्यांग कल्याण समिति सरकाघाट की मासिक बैठक, समिति के प्रदेशाध्यक्ष हरिदास प्रजापति की अध्यक्षता में समिति कार्यालय रोपा कॉलोनी सरकाघाट में आयोजित की गईं। बैठक में दिव्यांगों के हितों पर चर्चा की गई तथा उपमंडल अधिकारी (ना०) सरकाघाट के माध्यम से अतिरिक्त मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को मांगों से भरा ज्ञापन भी भेजा गया। अपनी अपनी अतिरिक्त मांगों में सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे नेत्रहीन दिव्यांगों की वास्तविक मांगों, जिनमें पैंशन बढ़ोतरी, जो पिछले 3 वर्षों से नहीं बढ़ी, जबकि अन्य तकरीबन सभी की और खुद के विधायकों की भी बढ़ा दी है, तथा दिव्यांगों को सरकारी नौकरियों में आयु सीमा 55 वृष, तहसील स्तर पर सक्षम दिव्यांगों के साक्षात्कार करने और उन्हें या उनके परिजनों को तहसील स्तर पर ही नौकरी दिलवाने इत्यादि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
दिव्यांगों ने अपनी मांगों को पूरी करवाने के लिए प्रदेश और केंद्र में विपक्षी दलों से भी गुहार लगाई है। प्रदेश महासचिव रमेश चन्द भारद्वाज ने बताया कि जब भी किसी दिव्यांग का UDID कार्ड दिल्ली से बनकर आता है तो उस कार्ड के साथ सलंगित पत्र में ये लिखा हुआ है कि “यह कार्ड पूरे भारत में मान्य है” तो फिर इस कार्ड को सभी बसों में क्यूं नहीं चलाया जाता? और जब सरकार बात समानता की करती है, तो फिर UDID कार्ड सिर्फ़ कुछ एक बसों में ही मान्य क्यूं?
ये भी पढ़ें : एक माह बाद पुलिस ने मनीमाजरा से दबोचा चिट्टे का मुख्य सप्लायर
सरकाघाट में प्रस्तावित दिव्यांग भवन के निर्माण के लिए सबंधित काग़ज़ जिनमें मुख्यता समिति के तरफ़ से प्रस्ताव पारित कर उपमंडल अधिकारी (ना०) को दिया गया, जिससे सरकाघाट में दिव्यांग भवन का निर्माण जल्द हो सके।
दिव्यांगों ने दिव्यांगों के लिए सरकार से बीपीएल सूची में 50% दिव्यांगता की जगह 40% दिव्यांगता की मांग की, क्यूंकि दिव्यांगों के लिए हर जगह सरकारी योजना में न्यूनतम परसेंटेज 40% है। समिति सरकार द्वारा पारित उस नियम में भी बदलाव करने की मांग भेजी, जिसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना का फ़ायदा लेने के न्यूनतम 100 दिन मनरेगा की हाजरी की कंडीशन रखी है, जबकि कई दिव्यांग मनरेगा में काम करने के लिए सक्षम नहीं हैं। इस बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा उपाध्यक्ष कर्म सिंह परमार (भूतपूर्व सैनिक विंग) मेहर सिंह, ज्योति, सीता राम व नए सदस्य धर्म सिंह चंदेल व जय पाल इत्यादि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।